कटिहार: डीएम कंवल तनुज ने कई प्रखंडों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में कई पदाधिकारी गायब दिखे, तो कई कार्यालयों में उन्हें ताले लटके हुए मिले. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को जाना तथा प्रखंड कार्यालयों में मौजूद संसाधनों पर बात की.
डीएम कंवल तनुज ने हसनगंज, डंडखोरा एवं कदवा प्रखंड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार कार्य में देरी न हो. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी को आरटीपीएस काउंटर का समय समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
कटिहार से कुंदन की रिपोर्ट टूटा मिला भंडार गृह का दरवाजा
जिला पदाधिकारी ने मनरेगा भवन कार्यालय, हसनगंज का भी औचक निरीक्षण किया, जिसमें भंडार गृह में टूटे हुए दरवाजे को देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इसकी मरम्मति के लिए मनरेगा पीओ को सख्त निदेश दिए.
औचक निरीक्षण पर डीएम
- डीएम कंवल तनुज ने प्रखंड में बन रहे प्रखंड आम सूचना केन्द्र एवं आवासीय भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, हसनगंज को भवन विभाग से सम्पर्क कर भवन को ससमय निर्मित करवाने हेतु निर्देशित किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम कंवल तनुज - प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने महत्वपूर्ण आंकड़े, अभिलेख एवं विभिन्न योजनाओं की विवरणी की जांच की.
- जिला पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी कार्यालय कर्मियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने सभी कर्मियों को ससमय कार्यालय आने एवं प्रखंड में चल रही सभी योजनाओं में आवश्यक प्रगति लाने दिशा निर्देश दिए.