बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार DM ने विधानसभा चुनाव को लेकर बनाये 16 वीडियो निगरानी दल, चुनावी गतिविधियों पर रखेंगे नजर

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

katihar
कटिहार

By

Published : Oct 2, 2020, 6:21 PM IST

कटिहार:बिहार में कोरोना संक्रमण के प्रभाव के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. बिहार में तीन चरणों में होने वाले मतदान के लिये प्रशासनिक कवायद जारी है. कटिहार जिला प्रशासन ने चुनाव के दौरान संवेदनशील आयोजनों, सार्वजनिक रैलियों और व्यय से संबंधित घटनाओं की वीडियो रिकॉर्ड कर इसकी निगरानी के आदेश दिए हैं. जिसके लिये विधानसभा और प्रखण्डवार 16 वीडीयो निगरानी दल का गठन किया है.

सहायक निर्वाची अधिकारी किये गये नियुक्त
डीएम कंवल तनुज ने बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और निर्भीक बनाने के लिये जिले में कई कमिटी का गठन किया गया है. गठित कमिटी न केवल चुनाव से संबंधित कार्य की निगरानी करेगी बल्कि हर दिन इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देगी. इसके साथ ही चुनाव में विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार शिकायत का निपटान के लिये इविजिल ऐप का भी संचालन किया जा रहा है. जिस ऐप के माध्यम से शिकायत मिलते ही त्वरित मामले का निपटान किया जायेगा. निर्वाचन के दौरान संवेदनशील आयोजनों, सार्वजनिक रैलियों और व्यय से संबंधित घटनाओं की वीडियो रिकॉर्ड कर इसकी निगरानी के लिये विधानसभा और प्रखंडवार कुल 16 वीडियो निगरानी दल बनाये गये हैं. इसके साथ ही व्यय से संबंधित मामले और आदर्श आचार संहिता मामलों में रिकॉर्ड किये गये सीडी के अवलोकन के लिये सात वीडियो अवलोकन दल का गठन किया गया है. इसके साथ ही विधानसभावार सहायक निर्वाची अधिकारी को भी नियुक्त कर दिया गया है.

मतदान के लिये प्रशासनिक कवायद तेज
बता दें कि कटिहार जिले में कुल सात विधानसभा सीट हैं और यहां तीसरे चरण में मतदान होना है. चुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी जबकि नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. वहीं, 23 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details