कटिहार: उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार दौरे के क्रम में समाहरणालय के सभागार में बैठक कर जिला अंतर्गत कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों एवं अन्य विकासात्मक कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सिविल सर्जन सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- रिश्तों पर कोरोना का खौफ भारी, अनजान फरिश्ते बने 'अंतिम यात्रा' के साथी
समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति एवं उपलब्धता, कोविड केयर अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में बेड की उपलब्धता एवं महत्वपूर्ण दवाइयों की उपलब्धता आदि के विषय में अवगत कराया.
कोरोना की दूसरी लहर से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका
उप मुख्यमंत्री द्वारा कोविड टीकाकरण के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि सभी लोग चरणबद्ध कार्यक्रम के अनुसार, कोविड-19 का टीका निश्चित रूप से लगवाएं. यह पूर्णत: सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की है, जो एक सराहनीय कदम है.