बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: डीप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ कोविड 19 के तैयारियों का किया समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

कटिहार पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों एवं अन्य विकासात्मक कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

Deputy CM tarkishore prasad
Deputy CM tarkishore prasad

By

Published : Apr 21, 2021, 9:06 AM IST

कटिहार: उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार दौरे के क्रम में समाहरणालय के सभागार में बैठक कर जिला अंतर्गत कोविड-19 की दूसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों एवं अन्य विकासात्मक कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, सिविल सर्जन सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें- रिश्तों पर कोरोना का खौफ भारी, अनजान फरिश्ते बने 'अंतिम यात्रा' के साथी

समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा कोविड-19 के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति एवं उपलब्धता, कोविड केयर अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में बेड की उपलब्धता एवं महत्वपूर्ण दवाइयों की उपलब्धता आदि के विषय में अवगत कराया.

कोरोना की दूसरी लहर से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका
उप मुख्यमंत्री द्वारा कोविड टीकाकरण के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि सभी लोग चरणबद्ध कार्यक्रम के अनुसार, कोविड-19 का टीका निश्चित रूप से लगवाएं. यह पूर्णत: सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से बचाव में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है. भारत सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की है, जो एक सराहनीय कदम है.

ये भी पढ़ें- रिश्तों पर भारी कोरोना, पिता का शव लेने से बेटे का इनकार, मुस्लिम युवक ने किया अंतिम संस्कार

हर संभव प्रयास कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एवं भारत सरकार इस वैश्विक महामारी से लोगों के बचाव की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु की गई तैयारियों एवं अन्य आवश्यक सावधानियों के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया, ताकि लोग मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी के अनुपालन के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों तथा अन्य सरकारी इंतजाम के विषय में जान सकें.

ये भी पढ़ें-तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मांग, दीजिए ऑक्सीजन

उप मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में इसके अतिरिक्त नगर निगम, कटिहार क्षेत्र के अन्य विकासात्मक कार्य, साफ-सफाई एवं जल निकासी सिस्टम के संबंध में समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए. उन्होंने ग्रामीण कार्य प्रमंडल एवं पथ निर्माण प्रमंडल के अभियंताओं से कटिहार जिला अंतर्गत सड़क निर्माण एवं पुल निर्माण की योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details