कटिहार:बिहार में कोरोना महामारी के कारण 16 अगस्त तक लॉकडाउन है. फिर भी अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा है. अपराधी दिन-दहाड़े अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया गुमटी के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें एक चाय दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
कटिहार: अपराधियों ने चाय दुकानदार को मारी गोली, मौके पर ही मौत
हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक चाय दुकानदार की हत्या कर दी. इस घटना में चाय दुकानदार का भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक मो. फुरकान अपनी दुकान में चाय बना रहा था, तभी बाइक पर सवार 5 हथियारबंद अपराधी उसकी दुकान पर पहुंचा. अपराधियों ने फुरकान से चाय बनाने को बोला और उसी दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें फुरकान के सीने में 3 गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि उसके छोटे भाई बाबूल पर 2 गोली चलाई गई. एक गोली बाबूल के पैर में लगी, वो जैसे-तैसे बचकर वहां से निकल गया. घायल बाबूल का इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. जहां से बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
फायरिंग की सूचना मिलने के बाद मनिहारी थाना पुलिस और मनिहारी डीएसपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि घटना का कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.