कटिहार: जिले में सरकार से फैसले से नाराज होकर चौकीदार-दफादार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रशासन से धरना की अनुमति नहीं मिलने पर वह चौकीदार के दफदार संघ बैठक कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. मांगे पूरी नहीं होने पर संघ ने 27 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं.
कटिहार: सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे चौकीदार-दफादार संघ
बिहार चौकीदार-दफादार संवर्ग नियमावली 2019 में सरकार ने कुछ बदलाव की है. इस बदलाव को लेकर चौकीदार-दफादार संघ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
जिले के समाहरणालय के पास चौकीदार-दफादार बैठक कर सरकार के फैसले से नाराजगी जता रहे हैं. बिहार चौकीदार-दफादार संवर्ग नियमावली 2019 में सरकार ने कुछ बदलाव की है. इसमें चौकीदार-दफादार की सेवा को डीएम के पास से एसपी के पास सौंप दी गयी है. इसी फैसला का विरोध बिहार के चौकीदार-दफादार संघ कर रहे हैं.
'विधानसभा के समक्ष करेंगे धरना'
दफादार संघ के प्रदेश सचिव संत सिंह ने कहा कि नये नियमावली के विरोध में 25 और 26 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष धरना कार्यक्रम किया जाएगा. 27 नवंबर को बिहार विधानसभा के समक्ष अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले उल्टा करते हैं, तब फिर सीधा करते हैं. नीतीश कुमार जनता की फीडबैक के बाद निश्चित मांगों को मान लेंगे.