कटिहारः बिहार के कटिहार में कोरोना काल के बाद पहली बार बीजेपीप्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP State Working Committee Meeting) मंगलवार को शुरू हुई. इस बैठक की शुरुआत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (State President Sanjay Jaiswal) ने दीप प्रज्वलित कर किया. बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के अलावा कई केंद्रीय मंत्री समेत विधायक और सांसद मौजूद हैं. बैठक में राज्य में जारी राजनीतिक उठापटक और जातीय जनगणना के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते 8 सालों के कार्यकाल पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ेंःआज RJD विधानमंडल दल की बैठक, लालू की मौजूदगी में आगामी रणनीति पर होगा मंथन
कई दिग्गज नेता हैं मौजूदः भाजपा सीमांचल के इलाके में पांव जमाने के लिए कदम बढ़ा चुकी है. बीजेपी के इस दो दिवसीय कार्यसमिति के आयोजन में 400 से अधिक भाजपा के नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया के अलावा बिहार प्रदेश के तमाम बड़े नेता कटिहार पहुंच चुके हैं. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडे, सम्राट चौधरी सहित बिहार सरकार के तमाम मंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे. वहीं, गिरिराज सिंह, आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे समेत चार केन्द्रीय मंत्री के हिस्सा लेने की उम्मीद है.