बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: तेरापंथ महिला मंडल की ओर से निकाली गई जागरुकता रैली

सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने को लेकर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई. इस दौरान लोगों से कपड़े और कागज के थैले उपयोग करने की अपील की गई.

Breaking News

By

Published : Oct 18, 2019, 1:05 PM IST

कटिहार: तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में पर्यावरण बचाने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई. रैली में महिलाएं और बच्चे शामिल थे. सभी ने हाथों में बैनर लेकर लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की लोगों से अपील की.

जागरूकता रैली शहर के शहीद चौक पर पहुंचकर मानव श्रृखंला में तब्दील हो गई. बच्चों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार और पर्यावरण बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक भी किया. साथ ही लोगों से कपड़े के बने थैले और कागज के बने थैले को उपयोग में लाने की अपील की.

तेरापंथ महिला मंडल की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली

सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार
तेरापंथ मंडल की अध्यक्ष संगीता पटावली ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के सपनों को साकार करना है. उन्होंने कहा कि मानव को सुविधा देने वाला प्लास्टिक आज मानव के लिए घातक साबित हो रहा है. साथ ही साथ पशुओं एवं पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहा है. प्लास्टिक नाला और कचरे के ढेर में जमा होकर जलवायु को दूषित कर रहा है जिससे तरह-तरह की बीमारी फैल रही हैं. उन्होंने बताया कि इस रैली का मकसद लोगों को कपड़े के बने थैले के उपयोग के प्रति जागरूक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details