कटिहार:बिहार के कटिहार जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल (Sadar Hospital, Katihar) में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें-नीतीश के 'पंच रत्नों' ने एक बार फिर उपचुनाव की जीत में निभाई अहम भूमिका, इनकी रणनीति आगे चित हुए विरोधी
पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है. घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र की है. यहां बुधवार को पंचायत चुनाव के दौरान मतदान का कार्य चल रहा था. इसी बीच पांच बजने के कारण मतदान केन्द्र दारुल उल होदा पर मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. जो 150 लोग लाइनों में खड़े थे उनसे वोटिंग कराई जा रही थी.
इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया, जिससे थानाध्यक्ष राजेश कुमार बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े. सिर पर पत्थर लगने से थानाध्यक्ष को गंभीर चोट लगी है. आनन-फानन में थानाध्यक्ष को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-साथ आए बगैर बिहार में विपक्ष की राह मुश्किल, उपचुनाव में हार के बाद क्या होगी रणनीति!