कटिहारः बिहार में मानसून की दस्तक देने के साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिले की गंगा, महानंदा और कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है. हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि बाढ़ से निपटने के लिए हमारी तैयारी पूरी है.
झेलना पड़ता है नुकसान
गंगा, कोसी और महानंदा नदी से घिरे कटिहार में बाढ़ हर साल भारी तबाही मचाती है. जिससे लाखों लोग प्रभावित होते हैं और कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं. साथ ही सरकारी संपत्ति का भी नुकसान होता है.
पूरी तरह तैयार है जिला प्रशासन
कटिहार के डीएम कवंल तनुज ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसके लिए अग्रिम तैयारी भी की गई है. डिस्ट्रिक लेवल पर तीन टास्क फोर्स मीटिंग की जा चुकी है.