कटिहार: दूसरे चरण की वोटिंग के लिए जिले के संसदीय सीट पर मतदान के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संमन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
बता दें कि जिले में कुल 636 बूथ को संवेदनशील बूथ चिन्हित किया गया है. जिसमें 260 बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर, 40 बूथों पर वेबकास्टिंग तथा 176 बूथों पर वीडियोग्राफी के जरिये नजर रखी जाएगी. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए राज्यों की सीमा को सील कर दिया है. वहीं दियारा क्षेत्र में नाव से पेट्रोलिंग की जाएगी.
मीडिया से बात करती जिलाधिकारी जिलाधिकारी के अनुसार
जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव में वह किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहती हैं. इसीलिए सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 15 कंपनी पौरामिलिट्री की फोर्स, 15 बीएमपी की फोर्स और अन्य जिला पुलिस की सहयता ली गई है.
दिव्यांगों के लिए खास
लगभग 1667 बूथों पर कुल 1653353 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं जिले में कुल 9782 दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित किया गया है. दिव्यांग मतदाताओं के लिए 175 व्हीलचेयर तथा ट्राई साइकिल की व्यवस्था की गई है. साथ ही दिव्यांगों की मदद के लिए बाल संसद भी मौजूद रहेंगे.
महिला मतदाता के लिए खास
जिला प्रशासन ने महिला मतदाता पर खास ध्यान दिया है. महिलाओं के लिए जिले में कुल 7 सखी बूथ बनाए गए हैं. जिससे वह ज्यादा से ज्यादा मतदान कर सकें. इन सभी सखी बूथों पर मतदान कर्मी के लिए महिलाओं की नियुक्ति की गई है.