बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ इलाकों में सर्पदंश बना खतरा, कटिहार में सांप काटने से 9 साल के बच्चे की हुई मौत

बाढ़ के बाद प्रभावित इलाकों में एक दूसरी समस्या खड़ी हो गई है. इन इलाकों में सांप काटने की घटना बढ़ गई है. कटिहार मेंं भी सांप काटने 9 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

कटिहार पोस्टमार्टम रूम

By

Published : Jul 24, 2019, 7:23 PM IST

कटिहार:जिले के आजमनगर थाना इलाके में सांप काटने से एक बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है. वहीं, परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

सर्पदंश बनी नई समस्या
बाढ़ प्रभावित इलाकों में जन-जीवन पहले से ही बदहाल है. लेकिन अब बाढ़ पीड़ित एक नई समस्या का सामना कर रहे हैं. उनके सामने सांप काटने का डर हमेशा बना हुआ है. इसी तरह का मामला जिले के आजमनगर थाना इलाके से आई है. यहां सांप के काटने से 9 साल के रवि की मौत हो गई. परिजन बताते हैं कि रवि शौच के लिये बाहर निकला था. तभी पैर फिसलने के कारण पानी में गिर गया. इसबीच सांप ने उसे डस लिया. सांप डसने के कारण उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. वहीं, मृतक के परिजन सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

बाढ़ के बाद बढ़ा सर्पदंश का खतरा

'सर्पदंश को माना जाए प्राकृतिक आपदा'
बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक तार किशोर प्रसाद ने सरकार से सर्पदंश को प्राकृतिक आपदा मानने की मांग की है. उनका कहना है कि इसके शिकार लोगों को मुआवजा भी दिया जाए. फिलहाल अभी यह मांग विचाराधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details