बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः तस्करी के लिए ले जा रहे जानवरों के साथ दो गिरफ्तार

जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के कठोतिया पास गंगा किनारे से दर्जन भर भैसे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

Katihar
Katihar

By

Published : Feb 13, 2020, 3:55 PM IST

कटिहारः जिले में दर्जन भर भैंसों से साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

दरअसल, मामला मनिहारी थाना क्षेत्र के कठोतिया पास गंगा किनारे का है. जहां तस्कर नाव से भैंसे लेकर जा रहे थे. शक होने पर वहां मौजूद मछुआरों ने रोकना चाहा तो तस्करों ने उन पर गाली चला दी. हालांकि मछुआरे गोली से बार-बार बचे और हिम्मत दिखाते हुए दोनों तस्करों को धर दबोचा. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई.

पेश है रिपोर्ट

2 तस्कर गिरफ्तार
तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिर दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले हैं. नाव से गंगा पार कर वो पशुओं की तस्करी करते है. मनिहारी अनुमंडल के डीएसपी एम एस फाकरी ने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भेजी गई थी. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details