कटिहारः जिले में दर्जन भर भैंसों से साथ दो तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
कटिहारः तस्करी के लिए ले जा रहे जानवरों के साथ दो गिरफ्तार
जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के कठोतिया पास गंगा किनारे से दर्जन भर भैसे के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
दरअसल, मामला मनिहारी थाना क्षेत्र के कठोतिया पास गंगा किनारे का है. जहां तस्कर नाव से भैंसे लेकर जा रहे थे. शक होने पर वहां मौजूद मछुआरों ने रोकना चाहा तो तस्करों ने उन पर गाली चला दी. हालांकि मछुआरे गोली से बार-बार बचे और हिम्मत दिखाते हुए दोनों तस्करों को धर दबोचा. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई.
2 तस्कर गिरफ्तार
तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिर दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले हैं. नाव से गंगा पार कर वो पशुओं की तस्करी करते है. मनिहारी अनुमंडल के डीएसपी एम एस फाकरी ने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भेजी गई थी. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.