कटिहारः सीपीआई माले के अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर संगठन का 11 वां राज्य सम्मेलन गेट क्लब लाइब्रेरी पटना में होगा. जिसमें कटिहार से 40,000 सदस्य सम्मेलन में भाग लेंगे. 5 नवंबर को होने वाले इस सम्मेलन में अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शामिल होंगे. इस बात की जानकारी माले विधायक महबूब आलम ने दी.
5 नवंबर को पटना में भाकपा माले का 11वां राज्य सम्मेलन, कटिहार से 40 हजार सदस्य होंगे शामिल
5 नवंबर को पटना के गेट क्लब लाइब्रेरी में भाकपा माले का 11 वां अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें कटिहार के 40 हजार सदस्य भाग लेंगे.
गेट क्लब लाइब्रेरी में होगा सम्मेलन
कटिहार के बलरामपुर विधानसभा से भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कटिहार समाहरणालय के समीप कारगिल पार्क में एक बैठक की. बैठक को संबोधित करने के बाद विधायक ने बताया कि 5 नवंबर को पटना के गेट क्लब लाइब्रेरी में भाकपा माले का 11 वां अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें कटिहार के 40 हजार सदस्य भाग लेंगे.
मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये करने की मांग
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र झा के नेतृत्व में यह सम्मेलन होना तय है. बैठक के बाद माले विधायक ने सरकार से मांग रखी कि ग्रामीण मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की जाए. बटाईदारों का भूमि पर मालिकाना अधिकार दिया जाए. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के जरिए देशभर में गांव पंचायतों में रोजी-रोटी, राशन पेंशन, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए आंदोलन होगा.