कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भभुआ जाने वाली परैया मौड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इस घटना में युवक की पहचान ग्राम हाटा के निवासी राजेश सेठ के 19 वर्षीय पुत्र आदित्य सोनी उर्फ दीप के रूप में की गई है.
बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर
इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम 6 बजे के करीब आदित्य सोनी उर्फ दीप अपने सोना-चांदी और बर्तन की दुकान को बंद कर अपने एक मित्र सुरेंद्र सेठ के पुत्र राज सोनी के साथ भभुआ किसी कार्य से जा रहा था. इस दौरान परैया मोड़ के पास 6:30 बजे लगभग भभुआ की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बाइक चला रहा युवक आदित्य सोनी उर्फ दीप गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना में आदित्य के सिर में काफी चोटें आ गईं. वहीं साथ में मौजूद राज सोनी को भी हल्की-फुल्की चोटें आई है.