कैमूर(भभुआ): कैमूर जिले में गणतंत्र दिवस पर यातायात सेवा शुरू किया गया. कैमूर जिले को 30 वर्ष बने हुये हो गया है लेकिन आज तक यातायात पुलिस की सेवा संचालित नहीं हो सकी थी. जिससे जिला मुख्यालय भभुआ के साथ मोहनियां में रोज जाम लगता था.
यातायात सेवा शुरू
कैमूर के एसपी राकेश कुमार की पहल पर यातायात कार्यालय में आज उद्घाटन किया गया. वहीं एसपी ने बताया कि रोज के जाम से निजात पाने के लिए यातायात पुलिस सेवा शुरू की गई जो भभुआ और मोहनियां में मंगलवार से कार्य करेंगे.