कैमूर(भभुआ):मंगलवार को चैनपुर थाना के हाटा में पति के डांट के बाद पत्नी ने जहर खा आत्महत्या की कोशिश की. लेकिन तबीयत बिगड़ने पति ने पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है.
बताया जाता है कि गेहूं काटने के विवाद में डांटने पर पत्नी ने घर में रखे कीटनाशक दवा पी लिया. इस संबंध में हाटा निवासी पति शिवचंद प्रजापति ने कहा कि मंगलवार की अहले सुबह वह गेहूं काटने खेत चले गए थे. जब उनकी पत्नि रेखा देवी नास्ता पानी लेकर खेत पर पहुंची तो हाथ से गेहूं का बाली तोड़ने लगी, जिसपर गेहूं नहीं काटने और बाली हाथ से तोड़ने से मना करने पर घर में रखे कीटनाशक पी ली, जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी.