कैमूर:जिले के मोहनिया प्रखंड के मुठानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ने क्रॉसिंग को बंद कर अंडरपास बनाया है. अंडरपास के 4 महीने भी पूरे नहीं हुए की समस्या उत्पन्न होना शुरू हो गया है. कठेज और मझाड़ी सहित कई गांवों के 15 हजार आबादी मोहनिया जाने आने के लिए और एनएच 2 के लिए सुगम रास्ता है. लेकिन रात में हुई हल्की बारिश से अंडरपास में 8 फीट ऊपर तक पानी भर गया है. आलम यह कि इसमें आवागमन ठप पड़ गया है.
अंडर पास बनने के बाद भी ऐसे हालात में रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है या तीन किलोमीटर की दूरी के लिए 15 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है. स्थिति को देखते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने अंडरपास बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों के सामने अपनी समस्याएं रखी हैं. वहीं, अधिकारियों से इसका निदान निकालने की बातें कही. ग्रामीणों ने बताया इससे पहले रेलवे क्रॉसिंग था जिससे कठेज और मझाड़ी जाने के लिए ग्रामीण उपयोग करते थे.
हल्की बारिश में पानी-पानी
हल्की बारिश में ही इस अंडरपास में 8 फीट से ऊपर पानी भरा है. कंपनी के वरीय अधिकारियों को सूचित कर कर निदान निकालने की अपील की है. ग्रामीणों ने कहा कहा कि अगर यहां से समस्या का समाधआन नहीं हुआ तो डीआरएम को पत्र लिखकर NH 2 और रेलवे ट्रैक को भी जाम करेंगे ताकि समस्याओं पर अधिकारियों की नजर पड़े और इसका निदान हो.
अधिकारी के पास शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण वरीय अधिकारियों को दी जाएगी सूचना
वही अंडरपास निर्माण कंपनी के सेफ्टी मैनेजर सुंदर कुमार ने बताया कि यहां काम दूसरी कंपनी कर रही थी. लेकिन उसके छोड़कर जाने के कारण उनकी कंपनी ने अधूरा काम पूरा किया है. कंपनी के अधिकारी का दावा है कि नक्शा के आधार पर काम हुआ है. हालांकि, पानी जमा होने की समस्या गंभीर है. फिलहाल पानी पंप से निकलवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग के वरीय अधिकारी को सूचित किया जाएगा. इसके लिए प्लान बनाकर काम होगा जिससे कि लोगों को परेशानी झेलना न पड़े.