बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: जीप सदस्य का फर्जी वीडियो वायरल, भभुआ साइबर थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

कैमूर में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल का फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. वायरल वीडियो को लेकर जिला परिषद सदस्य ने साइबर थाने में आवेदन दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 8:13 AM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर स्थित भभुआ प्रखंड के भाग 3 केजिला परिषद सदस्य विकास सिंहउर्फ लालू पटेल का फर्जी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया गया है. जिसे लेकर जीप सदस्य ने भभुआ साइबर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. फर्जी वीडियो में फर्जी आवाज डालकर बताया जा रहा कि जिला परिषद सदस्य और उनके समर्थकों को शराब के नशे में बनारस के सिगरा मोड़ के पास लड़कियों से छेड़खानी करने के आरोप में स्थानीय लोगो ने पिटा है.

पढ़ें-कैमूर: अंचल कार्यालय में पैसे लेकर प्रमाण पत्र बनाने का वीडियो हुआ वायरल

जीप सदस्य का फर्जी वीडियो हुआ वायरल:मामले में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पेटल ने बताया कि वह सोमवार को अपने बच्चों को छोड़ने के लिए होस्टल गए थे. उधर से लौटते हुए देर शाम हो गई. जब सिगरा मोड़ पहुंचे तो दो लोग शराब के नशे में गाड़ी से टकड़ाने से बच गए. जिसको लेकर स्थानीय लोगों से झड़प हो गई. उसी समय पुलिस पहुंची तो हमलोग थाने गए. काफी देर के बाद पता चला कि झड़प करने वाले पहचान का है. तो दोनों तरफ से सोल्हनामा लिखकर सिगरा थाना बनारस में दिया गया.

"मैं अपने बच्चों को छोड़ने के लिए होस्टल गया था. वहां से वापस के दौरान देर शाम हो गई. जब सिगरा मोड़ पहुंचा तो दो लोग शराब के नशे में थे और वो गाड़ी से टकड़ाने से बच गए. जिसे लेकर झड़प शुरू हो गई. हालांकि दोनों के पहचान के निकलने के बाद दोनों तरफ से सोल्हनामा लिखकर सिगरा थाना बनारस में दिया गया."-विकास सिंह, जिला परिषद सदस्य, भभुआ

राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश: आगे जीप सदस्य का कहना है कि इसी घटना का फर्जी वीडियो बना कर उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. जब कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. जिसको लेकर भभुआ साइबर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार के साथ आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही न्यायालय में मानहानि का दावा किया है. वहीं इस मामले में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि भभुआ के जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल ने साइबर थाने में आवेदन दिया है आगे कार्रवाई की जा रही है.

"जीप सदस्य के द्वारा आरोप लगाया है कि उनका फर्जी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. उस वीडियो की जांच कर वायरल करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी."- शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details