कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में शिक्षकका क्लास रूम में सोता वीडियो (Teacher Sleeping in Class Room in Kaimur) वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह गुरुजी बच्चों की पढ़ाने की बजाय सो रहे हैं. अब यह वीडियो बिहार के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता नजर आ रहा है. मामला मोहनिया प्रखंड के छोटका सागर गांव के प्राथमिक विद्यालय का है.
पढ़ें-बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल देखिए- यहां पेड़ों के नीचे लगती है पाठशाला, 70 साल से नहीं बदली तस्वीर
कैमूर के स्कूल में सो गए मास्टर साहब: बिहार का हर बच्चा शिक्षित हो और बिहार आगे बढ़ सके, इसके लिए बिहार सरकार शिक्षा पर लाखों रुपए खर्च करती है. गांव-गांव में विद्यालय बनवा रही है. शिक्षकों को भी काफी अच्छी-खासी तनख्वाह दी जाती है. इसके बावजूद ऐसी तस्वीरें गंभीर सवाल खड़े करती है. वायरल वीडियो में मोहनिया प्रखंड के छोटकी सगरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शाहिद अंसारी क्लास रूम में पढ़ाने की जगह सोते नजर आए हैं.
प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक की लापरवाही: इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि हम लोग बच्चों को अच्छी शिक्षा पाने के लिए स्कूल भेजते हैं लेकिन जब शिक्षक ही सो जाएं तो बच्चे कैसे पढ़ेंगे? यह बिहार की शिक्षा व्यवस्था की बहुत बड़ा लापरवाही मानी जाएगी. वहीं, मोहनिया प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी का कहना है कि वो मामले में जल्द ही कार्रवाई करेंगे.
"छोटका सगरा गांव में एक शिक्षक का क्लास रूम में सोने का वीडियो वारयल हो रहा है. जो शिक्षक शाहिद अंसारी प्राथमिक विद्यालय का है. इस मामले पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी."-धीरेंद्र कुमार, शिक्षा पदाधिकारी, मोहनिया प्रखंड
पढ़ें-VIDEO : 'संज्ञा की क्या परिभाषा है'.. बिहार के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती तस्वीर