बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शराब मामलों में जब्त गाड़ियों की हुई नीलामी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

शुक्रवार को डीएम के आदेश पर उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में जब्त की गई गाड़ियों की निलामी की गई. इससे जिला प्रशासन को 35 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ.

By

Published : Jun 20, 2020, 3:55 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 7:05 AM IST

kaimur
kaimur

कैमूर: जिले में उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में जब्त किए गए 47 वाहनों की नीलामी एडीएम सुमन कुमार के अध्यक्षता में की गई. शुक्रवार को जिला परिषद भवन के सभा कक्ष में नीलामी की गई. कुल 47 गाड़ियों की नीलामी से 35 लाख से अधिक रुपये का राजस्व जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ है.

कई गुना अधिक कीमत पर लगाई गई बोली
इस नीलामी में आवेदकों द्वारा निर्धारित मूल्य से कई गुना अधिक कीमत बोली लगाई गई. 12 हजार के बाइक की 40 हजार में नीलामी हुई. वहीं दूसरी तरफ 40 हजार मूल्य निर्धारित वाहनों की नीलामी 3 लाख 50 हजार रुपये में हुई.

पेश है रिपोर्ट

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
नीलामी में जिले के वरीय पदाधिकारियों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. नीलामी के दौरान लोगों ने शारीरिक दूरी का कोई ध्यान नहीं रखा. इस लापरवाही से जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. एडीएम सुमन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में जब्त की गई गाड़ियों की निलामी हुई है. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले आवेदकों को गाड़ी सौंपी जाएगी.

Last Updated : Jun 20, 2020, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details