बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली से कैमूर आ रहा था युवक, स्टेशन पर ट्रेन से कटकर हुई मौत, 4 मई को थी शादी

भभुआ रोड स्टेशन पर बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत ट्रेन से कटकर हो गई. इसमें से एक मृतक की शादी 4 मई को होने वाली थी. वहीं दूसरे शव की पहचान नहीं हो सकी है.

kaimur
भभुआ रोड स्टेशन

By

Published : Apr 26, 2021, 8:43 AM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया अनुमंडल अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर अवस्थित भभुआ रोड स्टेशन पर बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत ट्रेन से कटकर हो गई. मरने वालों में एक 32 वर्षीय युवक तो दूसरा 65 वर्षीय वृद्ध शामिल है. दो अलग-अलग लोगों की ट्रेन से कटकर हुई मौत के मामले में पहले व्यक्ति की पहचान कबार गांव के निवासी अजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है, वहीं वृद्ध के शव की पहचान नहीं हो सकी है.

इसे भी पढे़ंःकैमूर: सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे पूर्व मंत्री, वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

4 मई को होने वाली थी मृतक की शादी
घटना के संबंध में मृतक अजीत कुमार के छोटे भाई अमित कुमार ने बताया कि अजित कुमार सिंह पिछले 6 वर्षों से दिल्ली में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करते थे. उनका विवाहतय हुआ था. आगामी 4 मई को बारात जानी थी. उसी को लेकर वे घर लौट रहे थे. शनिवार की देर रात भभुआ रोड स्टेशन पर वह उतरने लगे, उसी दौरान उनका पैर फंस गया और ट्रेन से कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रेल पुलिस के द्वारा उनके बैग से मिले डायरी के आधार पर उनकी पहचान की गई.

इसे भी पढ़ें:राजेंद्र नगर टर्मिनल पर लापरवाही, यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच

शव को भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टमकराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के भाई ने कहा कि घर में खुशियों का माहौल था. परिवार के सभी सदस्य शादी में सम्मिलित होने के लिए दूर-दूर से आए हुए थे. ऐसे में ये घटना घटित हुई है, जिस वजह से पूरा परिवार सदमे में है.

दूसरे शव की नहीं हो सकी है पहचान
वहीं दूसरा मामला रविवार देर शाम का बताया जा रहा है. भभुआ रोड स्टेशनके पूरब आरओबी के समीप ट्रेन से कटकर एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हुई है. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी के द्वारा शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. थानाध्यक्ष रामसेवक सिंह ने बताया कि उक्त वृद्ध व्यक्ति की उम्र लगभग 65 वर्ष है. ट्रेन से कटकर मौत हो गई है, शव की पहचान नहीं हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details