बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चोरों ने सीएससी में की सेंधमारी, उड़ा ले गए दो लैपटॉप और 20 हजार रुपए

रविवार की रात अज्ञात चोरों ने सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के पीछे की दीवार तोड़कर दो लैपटॉप सहित प्रिंटर और 20 हजार रुपए चुरा लिए. थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने कहा कि चोरी से संबंधित आवेदन मिला है. मैंने घटनास्थल पर जाकर जांच की है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Kaimur
सीएससी में चोरी

By

Published : Dec 14, 2020, 10:00 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों हत्या, चोरी आदि की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला ग्राम मेढ़ का है. रविवार की रात अज्ञात चोरों ने सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के पीछे की दीवार तोड़कर दो लैपटॉप सहित प्रिंटर और 20 हजार रुपए चुरा लिए.

लखमनपुर गांव के दीपक सिंह ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. दिए गए आवेदन में सीएससी संचालक दीपक सिंह ने बताया है कि स्वर्गीय रामदेव पासवान के मकान में सीएससी सेंटर चलाया जाता है. शनिवार को सीएससी संचालन करने के बाद सही सलामत कार्यालय में ताला लगाकर सभी लोग घर चले आए थे.

सोमवार को इन्हें स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि सीएससी में चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर चोरी कर ली है. चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने कहा कि चोरी से संबंधित आवेदन मिला है. मैंने घटनास्थल पर जाकर जांच की है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details