बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में दो हाईवा चालक घायल, NH-219 के निर्माण में लगे थे दोनों

घायल दोनों हाईवा चालक कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 219 के निर्माण में वाहन चलाते हैं. बाइक से दोनों चालक कुछ सामान खरीदकर कंपनी के कार्यालय कैंपस में बने अपने आवास पर लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ.

घायल
घायल

By

Published : Mar 11, 2021, 2:27 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 219 के निर्माण कार्य में लगा एक हाईवा सहायक चालक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया. जबकि बाइक पर बैठा हाईवा चालक भी जख्मी हो गया.

हाईवा चालक ने बताया कि किसान इंटर कॉलेज के आगे से अवंखरा पुल के पास तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित मैजिक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें सहायक चालक धाना कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उनके घुटने एवं चेहरे की ठुड्डी में गंभीर चोट आई.

मौके पर पहुंची पुलिस

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य में लगे थे चालक
चालक मोहन कुमार ने बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 219 के निर्माण कार्य में हाईवा चलाते हैं. वर्तमान में ग्राम अवंखरा जहां राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगे कंपनी का कार्यालय कैंपस है, वहीं रहते हैं. बुधवार की रात चैनपुर से खाना बनाने की सामग्रियों की खरीददारी कर बाइक से कार्यालय कैंपस में स्थित आवास में लौट रहे थे. बाइक धाना कुमार चला रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

ये भी पढ़ेंःपटना: बाढ़ में पुराने विवाद को लेकर चाकूबाजी, थाने में प्राथमिकी दर्ज

पिकअप चालक फरार
वहीं, इस घटना के बाद पिकअप चालक मौके से पिकअप लेकर भाग गया. घटना की जानकारी अवंखरा के ही किसी व्यक्ति ने घायल धाना कुमार के पिता को दी. पिता ने दोनों घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए धाना कुमार को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मैजिक वाहन चालक की तलाश जारी
इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर गश्ती दल को भेजा गया. परिजनों ने घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया था. पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले मैजिक वाहन की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details