बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: NH-2 पर दो ट्रकों में टक्कर, चालक की मौके पर ही मौत

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में NH-2 पर दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा घंटों मशक्कत के बाद शव को कैबिन से बाहर निकाला गया.

NH-2 पर आपस में दो ट्रकों की भिड़ंत.
NH-2 पर आपस में दो ट्रकों की भिड़ंत.

By

Published : Jun 28, 2020, 10:10 PM IST

कैमूर:जिले के एनएच-2 पर लगे भीषण जाम में दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरियां मोड़ के समीप दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में एक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई.

घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला
हादसे के बाद पहुंची एनएचआई की टीम और स्थानीय पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद शव को कैबिन से बाहर निकाला. मृतक चालक की पहचान ग्राम लालगंज मिर्जापुर निवासी विंध्यवासिनी शुक्ला के रुप मे हुई है.

एनएच-2 पर कई दिनों से लगा है जाम
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताते चलें कि एनएच-2 पर कई दिनों से भीषण जाम लग रहा है. जाम समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी जीटी रोड पर भीषण जाम लगा हुआ था. यूपी बिहार बॉर्डर से लेकर दुर्गावती रेलवे स्टेशन से 15 कीमी दूर तक जाम लगा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details