कैमूर (भभुआ):जिले में दस दिन पूर्व हुए कैमरा और 28 हजार की लूट मामले को पुलिस ने खुलासा किया है. घटना में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें भभुआ के अतुल वाटिका के पास से 13 अक्टूबर को चैनपुर थाना के रहने वाले निरंजन सिंह से तीन अज्ञात अपराधियों ने कैमरा छीन लिया था.
कैमूर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन लुटेरे गिरफ्तार
कैमूर में पुलिस ने तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटे गए कैमरा के अतिरिक्त एक और कैमरा को भी बरामद किया गया है.
कैमरा किया गया बरामद
इस मामले में भभुआ थाना में प्राथमिक दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में लूटे गए कैमरा के अतिरिक्त एक और कैमरा को भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में विक्की पटेल का पहले से भी आपराधिक इतिहास है. जो भभुआ के अखलासपुर का है.
क्या कहते हैं एसपी
प्रीतम पटेल भभुआ-19 हिमांशु जो चांद थाना के भरुंया गांव का रहने वाला है. इन तीनों को जेल भेजा जा रहा है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए इन अपराधियों ने दूसरा कैमरा दिखाया था. लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर इनकी निशानदेही पर वो कैमरा भी बरामद किया गया.