बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: तेज हवा और बारिश में SFC गोदाम का छप्पर टूटने से हजारों क्विंटल चावल बर्बाद

जिले के मोहनिया में अचानक तेज हवा और बारिश से एसएफसी गोदाम का छप्पर उड़ गया. वहीं इस गोदाम का छप्पर उड़ जाने से यहां रखे हजारों क्विंटल चावल बर्बाद हो गया.

kaimur
kaimur

By

Published : Aug 7, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 12:01 AM IST

कैमूर(भभुआ): जिले के मोहनिया में अचानक तेज हवा और बारिश से एसएफसी गोदाम का छप्पर उड़ गया. वहीं इस गोदाम का छप्पर उड़ जाने से यहां रखे हजारों क्विंटल चावल बर्बाद हो गए. बारिश के पानी से चावल के बोरे भींग गए हैं. जिससे काफी नुकसान होने की आशंका है. इससे गोदाम के कर्मचारी काफी परेशान हैं.

बता दें कि इस गोदाम की क्षमता 5 हजार एमटीए है और नुकसान से कर्मचारी काफी परेशान हैं. लेकिन हुए नुकसान के बारे में बताने के लिए अधिकारी भी तैयार नहीं हैं. वहीं यहां काम करने वाले मजदूरों के हिसाब से 36 हजार क्विंटल चावल खराब होने की आशंका जताई जा रही है.

हजारों क्विंटल चावल हुआ बर्बाद

नहीं किए गए थे बरसात को लेकर इंतजाम
बता दें कि जिले में काफी दिनों से बारिश हो रही है. लेकिन बरसात का मौसम को देखते हुए भी एहतियात के तौर पर इंतजाम नहीं किए गए थे. वहीं कुछ लोग चावल के घोटाले की भी आशंका जता रहे हैं.

Last Updated : Aug 12, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details