कैमूर(भभुआ): भभुआ खादी भंडार दुकान के पास एक दुकान में युवती ने जमकर हंगामा किया. घंटों तक युवती ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवती ने पत्तल दुकान के सारे समान को सड़क पर फेंक दिया. इसके अलावा दुकानदार से मारपीट भी की.
दुकान खरीद-बिक्री का मामला
कैमूर(भभुआ): भभुआ खादी भंडार दुकान के पास एक दुकान में युवती ने जमकर हंगामा किया. घंटों तक युवती ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवती ने पत्तल दुकान के सारे समान को सड़क पर फेंक दिया. इसके अलावा दुकानदार से मारपीट भी की.
दुकान खरीद-बिक्री का मामला
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची. बताया जाता है कि मोहम्मद शाहजादे अली ने नम्रता कुमारी के पीता से 9 लाख रुपया में दुकान खरीदा था. अब नम्रता रोज दुकान पर आकर हंगामा करती है कि मेरे पिता दुकान बेचे ही नहीं हैं. बल्कि फर्जी कागज बनाया गया है.
दुकानदार ने कहा 11 लाख में हुई थी बात
मोहम्मद शाहजादे अली का कहना है कि कोर्ट के स्टाम्प पर 9 लाख रुपया दिया गया है. जबकि 11 लाख रुपए में बात हुई थी. बताते चलें कि मामला यह भी है कि नगर परिषद की दुकान जब किसी को एलॉट हो जाती है, तो उसे बेचा नहीं जा सकता है.