बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: राष्ट्रीय पोषण माह के तहत गर्भवती और किशोरियों को किया जा रहा जागरूक

बिहार के तमाम जिलों में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिलाों और किशोरियों का जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Sep 22, 2020, 2:25 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना के तहत राष्ट्रीय पोषण माह अभियान की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं की ओर से घर-घर घूम कर जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें किशोरी, गर्भवती महिलाओं को एनीमिया, टीकाकरण, खानपान और साफ-सफाई से संबंधित जानकारी दी जा रही है.

इस संबंध में जानकारी लेने पर चैनपुर प्रखंड बाल विकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत प्रत्येक माह में होने वाले अन्नप्राशन और गोद भराई की रस्म को करने के साथ ही घर-घर घूमकर छात्राओं को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को एनीमिया, खान-पान में सावधानी, शिशु के जन्म के बाद लगने वाले टीके और अन्य विषय में जानकारी दी जा रही है. बीते पांच दिनों से एक वाहन से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पोषण रथ चलाया जा रहा था.

जागरुकता रथ के माध्यम से लोगों से जुड़ने की कोशिश
बता दें कि सोमवार को वाहनों की संख्या एक और बढ़ा दी गई है. अगर घर में रहने वाले लोग साफ-सफाई को महत्व देते हुए अपना जीवन यापन करते हैं तो बहुत से रोगों से बचा जा सकता है. छह माह के बाद नवजात शिशु को मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार क्या-क्या देना है इन सारी बातों को गांव-गांव घूमकर पोषण रथ के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं की ओर से विशेष अभियान दिवस के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग, प्रवासियों और अन्य लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए भी जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details