कैमूर(भभुआ):बिहार में पशु तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ले जा रहे पशु लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
यह भी:कैमूर: 7 करोड़ रु. से बन रहा कारीराम ब्रिज क्षतिग्रस्त, चचरी पुल बनी लाइफ लाइन
यूपी ले जाये जा रहे थे पशु
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस (Police) को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी खुरमाबाद से मवेशी लाद करNH2 के रास्ते कानपुरजा रहे हैं. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पुलिस ने मोहनिया थाने के पास चेकिंग अभियान चलाकर आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, वाहन को जब्त कर थाने ले आयी.
यह भी:Kaimur News: तालाब बना भभुआ शहर, दो दिनों की बारिश में हो गया ये हाल
12 मवेशी बरामद
इस संबंध में मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सासाराम के तरफ से यूपी की तरफ मवेशी लदी ट्रक जा रही है. डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि उक्त कार्रवाई के दौरान 12 मवेशी जब्त किये गये. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया.