बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: बंद कमरे में शराब पार्टी कर रहे 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विजय तिवारी के मकान में सभी शराब पार्टी कर रहे थे. नशे में धुत्त होकर ये लोग हंगामा कर रहे थे, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मेडिकल जांच के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

chainpur police station
चैनपुर थाना

By

Published : Nov 18, 2020, 8:47 AM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में बंद कमरे में शराब पार्टी कर रहे आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चैनपुर बस स्टैंड के पास स्थित विजय तिवारी के मकान में सभी शराब पार्टी कर रहे थे. गस्ती पर निकली पुलिस टीम को स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी. जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और शराब के नशे में धुत्त आठ लोगों को गिरफ्तार कर ले गई.

गिरफ्तार लोगों में विजय तिवारी, नगीना राम, राजू बिंद, राजेश कुमार, विदेशी प्रसाद, प्रेम सेठ और बृजेश कुमार शामिल हैं. सभी जगरिया पंचायत के भगवानपुर गांव के रहने वाले हैं. भभुआ के वार्ड संख्या 8 के राजेश पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है.

गस्ती पर निकली पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी सूचना
चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने मामले की जानकारी दी. उदय ने बताया कि एएसआई गजेंद्र प्रसाद यादव क्षेत्र में गस्ती कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें गुप्त सूचना दी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई.

"विजय तिवारी के मकान में कुछ लोग शराब पार्टी और हंगामा कर रहे थे. सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची उस दौरान विजय तिवारी के मकान के बाहर दो लोग शोर-शराबा कर रहे थे. वहां पर काफी संख्या में बाइक भी खड़ी थी. जब अंदर जाकर जांच की गई तो पता चला कि ये लोग शराब पार्टी कर रहे थे. मौके से सभी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. सभी का मेडिकल जांच चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्रतिबंधित शराब के उपयोग में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है."- उदय भानु सिंह, चैनपुर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details