कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है. जहां एक जीवित व्यक्ति बीते 36 महीनों से ज्यादा खुद को जीवित प्रमाणित करने में बिता दिया. बावजूद सरकारी दस्तावेजों में अभी तक खुद को जीवित प्रमाणित करने में असफल रहा. खुद को जीवित प्रमाणित करने के लिए वृद्ध व्यक्ति सुखराम राम ने प्रखंड कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी तक की गुहार लगा दी. बावजूद वह सरकारी दस्तावेजों में जिंदा ना हो पाया.
खुद को जीवित प्रमाणित करने में असफल
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी दस्तावेजों में मृत हो चुके सुखराम राम ने बताया कि वह नि:संतान है और इनके भरण पोषण का कोई साधन नहीं है. वृद्धा पेंशन के सहारे इनकी जीविका चलती थी, जो बीते 2016 के बाद नहीं मिली. प्रखंड कार्यालय के सरकारी कर्मियों की ओर से इन्हें सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद इन्हें वृद्धा पेंशन मिलना बंद हो गया.