बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर पैक्स चुनाव: दूसरे चरण के परिणाम घोषित, 4 प्रखंड के 27 अध्यक्ष निर्वाचित

भगवानपुर के बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी ने बताया कि प्रखंड में पैक्स का चुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. काउंटिंग की प्रक्रिया 3 चरण में हुई. मतगणना पंचायत के अल्फाबेटिक नाम के अनुसार किया गया था.

By

Published : Dec 13, 2019, 2:47 PM IST

कैमूर
पैक्स चुनाव के परिणाम घोषित

कैमूर:जिले के 4 प्रखंड भगवानपुर, चैनपुर, चांद और अधौरा प्रखंड के कुल 27 पंचायत के लिए पैक्स चुनाव की मतगणना देर रात तक जारी रही. जिसके बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया. वहीं, जीत के बाद निर्वाचित उम्मीदवारों ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के किसानों के लिए समर्पित रहेंगे.

तीन चरण में हुई काउंटिंग
इस बाबत भगवानपुर के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि प्रखंड में पैक्स का चुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. काउंटिंग की प्रक्रिया 3 चरण में हुई. मतगणना पंचायत के अल्फाबेटिक नाम के अनुसार किया गया था.

पैक्स चुनाव के परिणाम घोषित

भगवानपुर प्रखंड का चुनाव परिणाम

  • टोड़ी पंचायत से बृजमोहन सिंह
  • सरैया पंचायत से उमेश दुबे
  • जैतपुर कलां पंचायत से रामकेश्वर सिंह
  • कसेर पंचायत से अरुण कुमार सिंह
  • पहाड़ियां पंचायत से जितेंद्र यादव
    कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना

चैनपुर प्रखंड का चुनाव परिणाम

  • उदयरामपुर पंचायत से कबीर खां
  • मदुरना पंचायत से मुराद खां
  • बीउर मानपुर पंचायत से मुस्लिम खां
  • मन्झुई पंचायत से राजेश कुमार सिंह
  • रामगढ़ पंचायत से रविन्द्र कुमार पांडेय
    मयंक कुमार , बीडीओ सह निर्वाची अधिकारी

अधौरा प्रखंड का चुनाव परिणाम

  • कोल्हुआ पंचायत से जवाहिर शाह
  • अधौरा पंचायत से रामकैलाश खरवार
  • जमुनीनार पंचायत से असलम अंसारी
  • बभनिकल पंचायत से मजहर अली
  • चैनपुरा पंचायत से शिवपूजन यादव
  • दीघार पंचायत से भोला सिंह यादव
    मतगणना में तैनात पुलिस बल के जवान

चांद प्रखंड का चुनाव परिणाम

  • गोई पंचायत से कृष्णकांत सिंह
    कुड़ी पंचायत से प्रदीप कुमार
  • शिवरामपुर पंचायत से नौशाद अहमद खां

ABOUT THE AUTHOR

...view details