कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ स्थित उत्पाद विभाग के गोदाम में 60 हजार लीटर से अधिक देशी-विदेशी शराब को नष्ट किया गया. नष्ट शराब की मात्रा इतनी अधिक थी कि सड़क किनारे शराब की धारा बह निकली. पिछले 6 महीने के दौरान उत्पाद विभाग और पुलिस की ओर से जब्त की गई शराब को मोहनिया एसडीएम शिव कुमार रावत, एसडीपीओ रघुनाथ सिंह और उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार की देखरेख में नष्ट किया गया.
कैमूर: उत्पाद विभाग ने नष्ट की 60 हजार लीटर से अधिक शराब, सड़क पर बहने लगी धार
एसडीएम मोहनियां शिव कुमार रावत ने बताया कि पिछले 6 महीने से अनुमंडल के विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग की ओर से जब्त की गई करीब 62 हजार 500 लीटर जब्त देशी-विदेशी शराब को नष्ट किया गया है.
उत्पाद विभाग के गोदाम में नष्ट की गई शराब
अधिकांश जब्त शराब मोहनियां अनुमंडल के विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग की ओर से जब्त की गया थी. एनएच 2 के किनारे दुर्गावति, मोहनियां, कुदरा थाना के साथ यूपी बॉर्डर से नजदीक रामगढ़ थाना की ओर से आए दिन शराब की बड़ी खेप बरामद की जाती है. हाल के दिनों में उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से कई हजार लीटर के बड़े कन्साइनमेंट को भी पकड़ा था. मंगलवार को जब्त शराब पर उत्पाद विभाग के गोदाम में बुलडोजर चला कर नष्ट किया गया.
62 हजार 500 लीटर शराब को किया गया नष्ट
एसडीएम मोहनियां शिव कुमार रावत ने बताया कि पिछले 6 महीने से अनुमंडल के विभिन्न थानों और उत्पाद विभाग की ओर से जब्त की गई करीब 62 हजार 500 लीटर जब्त देशी विदेशी शराब को नष्ट किया गया है. उन्होंने शराब माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी शराब माफिया पनपने नहीं दिया जाएगा. जो शराब का कारोबार करेगा वो जेल जाएगा.