कैमूर:बिहार के कैमूर में एक वृद्ध महिला की सांप काटने से मौत (old woman died due to snake bite) हो गई. वह अपने खेत पर काम करने गई थी. तभी पैर में कुछ काट लिया. वृद्धा को अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया. जब घर जाकर उसने अपने परिजनों को बताया तो पैर में सर्पदंश के निशान मिले. इसके बाद परिजन घर में ही घरेलू उपचार करने लगे. इस पर भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो झाड़फूंक कराने लगे. पूरी रात बिना इलाज के रहने के कारण वृद्धा के पूरे शरीर में जहर फैल गया और उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:खगड़िया में काम के दौरान ड्रिल मशीन गिरने से मजदूर की मौत
रात भर झाड़ फूंक में फंसे रहे परिजन:यह मामला नुआंव थाना (Nuaon police station) क्षेत्र के आदर्श गांव का है. मृतका की पहचान आदर्श गांव निवासी हसीना बेगम (62) पति चिरकुट धोबी के रूप में हुई है. वह रात के वक्त अपने खेत पर काम कर रही थी. तभी उसके पैर में सांप ने काट लिया. जब जहर फैलने के कारण वृद्धा की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने अस्पातल जाने की जगह झाड़ फूंक करने लगे. पूरी रात वृद्धा दर्द से तड़पती रही, लेकिन परिजन झाड़ फूंक के चक्कर में ही फंसे रहे. जिससे उसकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई.