कैमूर: जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत 25 करोड़ रुपये की लागत से 7 माह पहले बने कर्मनाशा नदी पुल के डायवर्सन को एनएचआई ने पानी के बढ़ते दबाव के कारण जेसीबी लगाकर तोड़ दिया है. अब डायवर्सन की जगह स्टील ब्रिज से वाहन गुजरेंगी. इस स्टील ब्रिज से 60 टन तक मैक्सिमम भार क्षमता की वाहन गुजर सकती हैं. वहीं, पेट्रोलिंग इंचार्ज ने कहा कि यदि डायवर्सन नहीं टूटता, तो निर्माणाधीन पुल के बनाने में जो पाया लगे हैं वह भी टूट सकते थे.
कैमूर: 25 करोड़ की लागत से कर्मनाशा नदी पर बने डायवर्सन को NHAI ने तोड़ा
एनएचआई के कर्मी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण पानी का दबाव काफी बढ़ गया था, बाढ़ जैसी स्तिथि उत्पन्न हो गई थी. जिससे डायवर्सन को तोड़ना पड़ा. वहीं कर्मी ने बताया कि स्टील के पुल से 60 टन वजन क्षमता के मालवाहक गाड़ियों को पार करने की इजाजत दी गई है.
डायवर्सन के ऊपर से गुजर रहा है पानी
दरअसल, कर्मनाशा नदी का पुल ध्वस्त होने के बाद दक्षिणी और उत्तरी लेन में दो डायवर्सन बने हुए थे. जिसकी लागत लगभग 25 करोड़ रुपये थी. जिसे खुद एनएचआई ने जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया. अब मंगलवार से स्टील के बना हुए ब्रिज से परिचालन चालू कर दिया गया है. करमनासा नदी में पानी भर जाने के कारण एनएचआई के बनाए गए डायवर्सन के ऊपर से पानी गुजर रहा है. जहां एनएचआई ने बिच में डायवर्सन को काट दिया है.
काफी बढ़ गया था पानी का दबाव
डायवर्सन काटने के बाद कुछ लोग पिकनिक स्पॉट की तरह डायवर्सन के ऊपर से भरे पानी के बीच में खड़े हो कर तमाशा देख रहे हैं. थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. न तो प्रशासन इन्हें रोक रहा है और ना यह अपने से जागरूक होकर यहां से दूर हो रहे हैं. पानी की धारा में कभी भी तेजी आ सकता है. वहीं, एनएचआई के कर्मी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण पानी का दबाव काफी बढ़ गया था, बाढ़ जैसी स्तिथि उत्पन्न हो गई थी. जिससे डायवर्सन को तोड़ना पड़ा. स्टील के पुल से 60 टन वजन क्षमता के मालवाहक गाड़ियों को पार करने की इजाजत दी गई है.