कैमूर: लिच्छवी भवन भभुआ में शनिवार को जीविका कैमूर के सौजन्य से शिक्षण व प्रशिक्षण केंद्र ट्रेनिंग एंड लर्निंग सेंटर (TLC) के गठन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. “प्रज्ञा” जीविका प्रशिक्षण व शिक्षण केंद्र कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सहकारी विभाग पदाधिकारी सह मुख्य अतिथि रामाश्रय राम व जिला परियोजना प्रबंधक कुनाल कुमार शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
कैमूर के सभी प्रखंडों से जीविका संपोषित 13 संकुल स्तरीय संघों से निदेशक मंडल की 150 सदस्य दीदियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में जीविका कर्मियों, कैडरों और दीदियों को मिलने वाली सुविधाओं पर चर्चा की गई.
दीदियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराना लक्ष्य
TLC के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ होने से पहले जिला परियोजना प्रबंधक कुनाल कुमार शर्मा ने बताया कि TLC का उद्देश्य जीविका द्वारा अपने कर्मियों कैडरों व दीदियों के साथ अन्य सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के लिये विभिन्न प्रकार के आवासीय और गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिए आवासन की व्यवस्था, प्रशिक्षण- सामग्री रिसोर्स, भोजन आदि उच्च गुणवत्ता के साथ- साथ उचित दर पर उपलब्ध कराने के अलावे दीदियों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध करना है.
'जीविका दीदियों में बढ़ेगा आत्मविश्वास’
जीविका प्रशिक्षण पदाधिकारी ने कहा कि इसका संचालन CLF की दीदियों के बीच से ही निदेशक मंडल और कार्यालय पदाधिकारी का चयन करके कराया जाएगा. इससे जीविका दीदियों में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की भी वृद्धि होगी.