बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कंपनी का स्टीकर लगाकर बेचते थे नकली समरसेबल, 7 दुकानदारों पर FIR दर्ज

विभिन्न क्षेत्रों में फर्जीवाड़ा का मामला तब उजागर हुआ जब वरुणा कंपनी के लीगल सेल के लोगों ने स्थानीय पुलिस की मदद से दुकानों पर छापेमारी की. जहां दुकानदार डुप्लीकेट समरसेबल पर वरुणा कंपनी का स्टीकर लगाकर बेचते थे

कंपनी का स्टीकर लगा कर फर्जी सबमर्सिबल बेचने के मामले में FIR दर्ज

By

Published : Oct 21, 2019, 12:47 PM IST

कैमूर: जिले के विभिन्न प्रखण्डों से स्टीकर लगाकर फर्जी समरसेबल बेचने वाले 7 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. छापेमारी में सभी दुकानदारों के पास से 18 पंप और 6 पैनल भी जब्त किए गए हैं.

वरुणा कंपनी का स्टीकर लगाकर बेचते थे डुप्लीकेट समरसेबल
बता दें कि भभुआ, मोहनिया सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फर्जीवाड़ा का मामला तब उजागर हुआ जब वरुणा कंपनी के लीगल सेल के लोगों ने स्थानीय पुलिस की मदद से दुकानों पर छापेमारी की. जहां दुकानदार डुप्लीकेट सबमर्सिबल पर वरुणा कंपनी का स्टीकर लगाकर बेचते थे. जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई.

कंपनी का स्टीकर लगाकर फर्जी समरसेबल बेचने के मामले में FIR दर्ज

कॉपीराइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि कॉपीराइट एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. लेकिन मामले में मुख्य सरगना के बारे में दुकानदारों से पूछताछ कर इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल सभी दुकानदारों को 41 A का लाभ देते हुए जेल नहीं भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details