बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पैक्सों में नहीं हो रही धान की खरीदारी, कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं किसान

जिले के किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. तो वहीं, कई बिचौलिए पैक्स कर्मियों की मिलीभगत कर मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं, किसानों की फसल अबतक खलिहानों में ही पड़ी हुई है.

kaimur
किसानों के धान की नहीं हो रही खरीदारी

By

Published : Jan 22, 2021, 1:44 PM IST

कैमूर(भभुआ): जिले के डंडवास पैक्स में धान बेचनेके लिए किसान पिछले डेढ़ महीने से लगातार कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. पैक्स तो खुला है लेकिन पैक्स अध्यक्ष और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से खरीदारी करने के कारण कई किसानों का धान अभी भी खलिहान में रखे-रखे जम रहा है.

ये भी पढ़ें..सावधान! सोशल मीडिया पर मंत्रियों और अफसरों पर की अभद्र टिप्पणी तो होगी कार्रवाई

किसान काट रहे कार्यालय का चक्कर
खरीदारी की बात पर पैक्स अध्यक्ष किसानों के बातों को कर रहे टालमटोल किसान पैक्स अध्यक्ष से लेकर जिलाधिकारी तक अपना धान पैक्स में बेचने का गुहार लगा रहे हैं. फिर भी इनके धान का कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. कई किसानों ने पैक्स अध्यक्ष और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के खराब रवैया को देखते हुए अपना धान औने पौने दाम पर बिचौलिये को बेचने को हुए मजबूर हैं.

किसानों के धान की नहीं हो रही खरीदारी

ये भी पढ़ें..लालू यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, मीसा पहुंची रांची, तेजस्वी के भी जाने की संभावना


'धान की नवंबर माह में ही धान की कटाई हो गई थी. कई बार पैक्स अध्यक्ष से मुलाकात कर धान बेचने की कोशिश की लेकिन हम लोगों को सिर्फ आश्वासन मिल ही रहा है . धान की खरीदारी नहीं हो रहा है. जिसका फायदा बिचौलिए उठाना चाहते हैं, धान तेरह सौ और 14 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से मांग रहे हैं. अगर उनको हम लोग धान दे देंगे तो हम लोग का लागत भी नहीं निकल पाएगा. जिलाधिकारी से 15 दिन पहले गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई धान का खरीदार नहीं है, धान खलिहान में रखे-रखे अब जमने भी लगा है'.-किसान

डंडवास पैक्स में विलंब से धान की खरीदारी शुरू होने के कारण अभी पच्चास प्रतिशत भी धान की खरीदारी नहीं हो पाई है. सरकार का 31 जनवरी तक धान खरीदारी का अंतिम तिथि है. ऐसे में लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सकता है. उसके लिए समय को बढ़ाना पड़ेगा. तभी सभी की खरीदारी हो पाएगी. - प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details