कैमूर-(भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के कई प्रखंडो में खाद नहीं मिलने से किसानों की परेशानी बढ़ी (Farmers not Gettting Fertilizer) है. गुरुवार को खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने मोहनिया प्रखंड के कटरा कला, कुदरा प्रखंड के सकरी और लालापुर के साथ रामपुर प्रखंड में सड़क जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन(Farmer Protest for Fertilizer) करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी यादव- 'बिहार में होने जा रही है जातिगत जनगणना'
इस दौरान किसानों ने खाद मैनेजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर खाद के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है. गोदाम पर 11 सौ बोरी खाद आने पर यहां के अधिकारियों के द्वारा बताया जाता है कि एक हजार बोरी ही खाद आयी है. बाकी खाद को यहां के अधिकारियों के द्वारा ज्यादा दाम पर बेच जाता है. जिसके कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.