बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटे पर लगा पिता की हत्या का आरोप, पैसे को लेकर था विवाद

जिले के कुदरा थाना इलाके के अम्बेडकर नगर में एक बेटे पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2019, 4:24 AM IST

कैमूर: जिले के कुदरा थाना इलाके के अम्बेडकर नगर में एक बेटे पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगा है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

पिता सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि हत्या पैसे को लेकर की गई है. पुलिस के मुताबिक पिता सरकारी नौकरी कर रिटायर्ड हो चुके थे. इसी बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. मृतक रिटायर्ड सरकारी कर्मी का नाम शिवपूजन शाह बताया जा रहा है जबकि हत्यारे बेटे का नाम भगवान शाह है.

हत्या का जुर्म कबूलने का दावा

दावा है कि आरोपी ने खुद एसपी के सामने ये स्वीकार किया है कि उसने पैसा के लिए पिता की हत्या कर दी हैं. एसपी से बताया कि बेटे ने पिता की हत्या चाकू मार कर की हैं. चाकू लगने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details