बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: DM नवदिप शुक्ला ने पदभार संभालने से पहले मुंडेश्वरी धाम में किया माता के दर्शन

पूर्व जिलाधिकारी के ट्रांसफर के बाद जिले में नए डीएम के रुप में नवदीप शुक्ला ने पदभार संभाला है. हालांकि नए डीएम ने पदभार संभालने से पहले जिले में स्थित प्राचीन मंदिर माता मुंडेशरी धाम में अपने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना किया.

DM navdeep shukla visit maa mundeshwari dham in kaimur
DM navdeep shukla visit maa mundeshwari dham in kaimur

By

Published : Jan 4, 2021, 8:44 PM IST

कैमूर (भभुआ):जिले के नए डीएम नवदीप शुक्ला ने पदभार संभालने से पहले जिले में स्थित प्राचीन मंदिर माता मुंडेशरी धाम में अपने पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना किया. इस दौरान मां मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास परिषद की तरफ से उनका स्वागत किया गया. नए डीएम को मां मुंडेश्वरी का फोटो फ्रेम भेंट किया गया. इसके बाद उन्होंने जिले के 22वें डीएम के रूप में पदभार किया.

पदभार ग्रहण करने के बाद डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. सात निश्चय योजना के अंतर्गत आने वाले नल जल, गली नाली का निर्माण, घर घर बिजली, हर गांव सड़क और हर घर शौचालय जैसी योजनाओं को जिले में धरातल पर लाया जाएगा. वहीं, चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी सजग रहेगा.

डीएम को दिया गया मां मुंडेश्वरी का फोटो

"जनहित में लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए अधिकारियों के साथ मैं खुद खड़ा रहूंगा. मैं निगरानी भी करूंगा कि किसी भी योजनाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दिया जाएगा. इससे लोगों को सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा. हम हर दम प्रयास करेंगे कि किसी योजनाओं से कोई लाभार्थी वंचित नहीं रह पाए. जिले में जहां भी समस्या होगी, वहां निदान किया जाएगा."- नवदीप शुक्ला, डीएम, कैमूर

देखें रिपोर्ट

पहले के जिलाधिकारी का गोपालगंज ट्रांसफर
इसके अलावा डीएम ने पहले ही दिन अपने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा किया. बता दें कि निवर्तमान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी का स्थानांतरण गोपालगंज में जिलाधिकारी के रूप में हुआ है. उन्होंने रविवार को ही अपना पदभार उप विकास आयुक्त कुमार गौरव को सौंप कर गोपालगंज के लिए प्रस्थान कर गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details