बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur News: ससुराल में सो रहे युवक को सांप ने डंसा, झाड़-फूंक के चक्कर में मौत

कैमूर में सांप के डंसने के बाद ओझा गुणी के चक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वह कुछ दिन पहले ही पत्नी के साथ ससुराल आया था. वहीं रात में खाट पर सोया था तभी सांप उसके ऊपर गिर गया. हड़बड़ाहट में सांप ने उसे डंस लिया. पढ़ें, पूरी खबर.

kaimur News
kaimur News

By

Published : Jul 15, 2023, 6:53 PM IST

कैमूर (भभुआ): कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के झरियां गांव में खाट पर सोया हुआ व्यक्ति की सांप के डंसने से उसकी मौत हो गयी है. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी हरिहर मुसहर के 23 वर्षीय पुत्र मुनीब मुसहर के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मुनीब चार दिन पहले ही पत्नी के साथ ससुराल गया था.

इसे भी पढ़ेंः Kaimur News : भाई बहन को जहरीले सांप ने काटा..झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान

क्या है मामलाः मुनीब अपनी ससुराल झरियां गांव आया था. शुक्रवार की रात वह घर में खाट पर सोया हुआ था, तभी ऊपर से एक सांप ने उसके शरीर पर गिरा गया. सांप ने उसे डंस लिया. उसके बाद ससुराल के लोग उसे झाड़-फूंक के लिए अधौरा थाना क्षेत्र के इमलिया गांव ले गये. वहीं झाड़-फूंक किया गया लेकिन हालत नहीं सुधरी. जिसके बाद वापस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

"मुनीब चार दिन पहले चैनपुर थाना क्षेत्र के झरियां गांव पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था, वहीं पर रह रहा था और मजदूरी का भी काम करता था. वहीं रात में सांप ने डंस लिया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी."- बिपती कुंवर, मृतक की फुआ

पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंपाः जिसके बाद ससुराल वाले उसके शव को लेकर उसके घर भगवानपुर पहुंचे. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार भास्कर भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details