बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में स्कूल ड्रेस में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

कैमूर में स्कूली ड्रेस में एक युवक का शव (Dead Body Found In Kaimur) मिला है. मृतक जिस स्कूल का ड्रेस पहने हुए था, वह स्कूल उत्तरप्रदेश के चंदौली का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच चल रही है.

कैमूर में स्कूल ड्रेस में मिला युवक का शव
कैमूर में स्कूल ड्रेस में मिला युवक का शव

By

Published : Nov 27, 2022, 6:43 PM IST

कैमूर(भभुआ):बिहार के कैमूर (Kaimur Crime News) से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 30 रोड स्थित मामादेव गांव के समीप तालाब में एक 18 वर्षीय युवक का शव (Youth Dead Body Found In Kaimur) मिला है. मृतक स्कूल ड्रेस पहने हुए था. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें:बिहार में टुकड़ों में मिली लाश: चार दिन पहले हुआ था अपहरण, हाथ-पैर और गर्दन काटकर फेंका

उत्तर प्रदेश के स्कूल का ड्रेस: जानकारी के मुताबिक मोहनिया थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप एनएच 30 रोड स्थित मामादेव गांव के समीप तालाब में 18 वर्षीय अज्ञात युवक का शव उपलाता हुआ दिखा. स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. मृतक के शरीर पर स्कूली ड्रेस था, जो उत्तरप्रदेश के चंदौली का एक स्कूल बताजा जा रहा है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जांच में जुटी स्थानीय पुलिस:पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. मृतक की पहचान के लिए जांच चल रही है. इधर, सूचना पर पहुंची मोहनिया जिला परिषद सदस्य गीता पासी ने मामले की गंभीरत से जांच करने की मांग की है. पुलिस की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा. फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details