कैमूर(भभुआ):बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने राज्य सभा सांसद रामजी गौतम को बिहार प्रभारी मनोनीत किया है. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (BSP National President Mayawati) की ओर से रामजी गौतम को प्रभारी बनाये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. कैमूर सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में नये प्रभारी के मनोनयन के बाद कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांट कर बधाई दी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि रामजी गौतम (Rajya Sabha MP Ramji Gautam) के नेतृत्व में राज्य में पार्टी मजबूत होगी और आगामी चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा.
पढ़ें-BSP में बड़ी टूट! बक्सर में 100 नेताओं ने दिया इस्तीफा, कहा- सिद्धांतों के विपरीत काम कर रही पार्टी
"बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती ने बिहार में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए एमपी रामजी गौतम को पार्टी का नया प्रभारी मनोनित किया है. राज्य में सत्ता और कुर्सी के लिए नीतियों और सिद्धांतों को ताक पर रखकर लोग गठबंधन कर लेते हैं. जनता के सवालों पर खरा नहीं उतरते हैं. केवल कुर्सी बचाने के लिए लोग गठबंधन कर लेते हैं. ताजा हालात को देखते हुए बहन कुमारी मायावती ने जो बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व को बिहार में खड़ा करने का प्रयास किया है, वह तारीफ के काबिल है-"जैनेंद्र आर्य, बसपा नेता
आगामी चुनावों के लिए बसपा करेगी तैयारीःजैनेंद्र आर्य ने बताया कि कैमूर शनिवार को पार्टी कार्यालय में बैठक (BSP Meeting In Kaimur) की गई. बैठक में पार्टी को मजबूत करने के लिए कदम उठाने पर निर्णय किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रामजी गौतम को बिहार का मुख्य प्रभारी बनाने पर प्रसन्नता जाहिर की. पार्टी नेताओं ने कहा कि बिहार में बसपा का सरकार बनाने के लिए प्रयास किया जायेगा. पार्टी का प्रयास होगा कि आगामी लोक सभा और विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने में बसपा की महत्वपूर्ण भूमिका हो.
पढ़ें-बिना मेनिफेस्टो चुनाव लड़ेगी BSP, उपेंद्र कुशवाहा को सीएम बनाने का संकल्प