बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन जमा करने आए आवेदक की बाइक चोरी

जिले में एक बार फिर से बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. चैनपुर प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन जमा करने आए एक आवेदक की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

applicants bike stolen to submit an application for teacher planning in kaimur
फॉर्म जमा करने गए उम्मीदवार की बाईक चोरी

By

Published : Jun 27, 2020, 6:12 PM IST

कैमूर(चैनपुर):जिले में चोरी की घटना आम हो गई है. इन चोरों को पुलिस का जरा सा भी भय नहीं है. वहीं, चैनपुर प्रखंड बीआरसी कार्यालय में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन जमा करने आए एक आवेदक की बाइक चोरों ने चोरी कर ली.

पीड़ित शुभम पांडे ने बताया कि वो अपने चाचा के साथ शिक्षक नियोजन से संबंधित आवेदन जमा करने आया था. जहां वो कार्यालय परिसर में बाईक खड़ी कर नियोजन संबंधित आवेदन जमा करने गया. आवेदन जमा करने के बाद जब वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी. उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इस मामले को लेकर शुभम पांडे ने भगवानपुर थाना में बाइक चोरी को लेकर आवेदन दिया है.

फिर से बाइक चोर गिरोह सक्रिय

बताया जाता है कि पहले भी प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक चोरी के होने के कई मामले सामने आए थे. जिस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन भी किया था. लेकिन फिर से बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. बाइक चोरी का मामला सामने आने लगा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

प्रखंड कार्यालय से बाइक चोरी के मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि एक बाइक चोरी से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details