कैमूर(चैनपुर):जिले में चोरी की घटना आम हो गई है. इन चोरों को पुलिस का जरा सा भी भय नहीं है. वहीं, चैनपुर प्रखंड बीआरसी कार्यालय में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन जमा करने आए एक आवेदक की बाइक चोरों ने चोरी कर ली.
पीड़ित शुभम पांडे ने बताया कि वो अपने चाचा के साथ शिक्षक नियोजन से संबंधित आवेदन जमा करने आया था. जहां वो कार्यालय परिसर में बाईक खड़ी कर नियोजन संबंधित आवेदन जमा करने गया. आवेदन जमा करने के बाद जब वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी. उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इस मामले को लेकर शुभम पांडे ने भगवानपुर थाना में बाइक चोरी को लेकर आवेदन दिया है.
फिर से बाइक चोर गिरोह सक्रिय