कैमूर : मोहनिया प्रखंड के रवि प्रकाश ने चीन और जापान में न सिर्फ अपने राज्य बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है. इसमें उनका साथ दिया उत्तरप्रदेश के रजनीश वर्मा और मध्यप्रदेश के सुनील कुशवाहा ने.
स्नो स्कल्पटिंग कॉम्पटीशन का हुआ आयोजन
कैमूर : मोहनिया प्रखंड के रवि प्रकाश ने चीन और जापान में न सिर्फ अपने राज्य बल्कि पूरे देश का नाम रौशन किया है. इसमें उनका साथ दिया उत्तरप्रदेश के रजनीश वर्मा और मध्यप्रदेश के सुनील कुशवाहा ने.
स्नो स्कल्पटिंग कॉम्पटीशन का हुआ आयोजन
दरअसल इस साल जनवरी में दोनों देशों में इंटरनेशनल स्नो स्कल्पटिंग कॉम्पटीशन आयोजित किया गया था. इस कम्पटीशन में भारी बर्फबारी ठंडी बर्फीली हवाओं में बर्फ से कोई कलाकृति या मूर्ति बनाई जाती है.
प्रतियोगिता में रूस और थाईलैंड को हराया
जापान में -25 डिग्री के तापमान में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि प्रकाश, सुनील कुशवाहा और रजनीश वर्मा ने भगवान विष्णु की मूर्ति बनाई और पहला स्थान हासिल किया. जापान के नाएरो में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां तीनों ने भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार को दर्शाया था. इस प्रतियोगिता में रूस और थाईलैंड ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
चीन में आयोजित 3 इवेंट्स में 3 पुरुस्कार हासिल किये.
24वें चाइना हारबीन इंटरनेशनल आईस एंड स्नो स्कल्पचर कंपीटिशन में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और आयोजित 3 इवेंट्स में 3 पुरुस्कार हासिल किये. 2 इवेंट में एक्सीलेंस अवॉर्ड और एक स्पेशल अवॉर्ड भी उन्होंने हासिल किया. चीन में विश्व का सबसे बड़ा कम्पटीशन आयोजित किया जाता है. वहां भी नरसिम्हा की मूर्ति को स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.