कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इस दौरान लोगों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मामले में घायल व्यक्ति ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. वहीं घायल व्यक्ति का नाम सुभाष सिंह ग्राम दुलहरा का निवासी बताया जा रहा है.
कैमूर: भूमि विवाद को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
कैमूर जिले में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना में एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं इसको लेकर थाने में शिकायत की गई है.
पंचायत से लगाई गुहार
इस मामले में पीड़ित सुभाष सिंह ने बताया कि भूमि विवाद के मामले में गांव के पंचायत में आवेदन देकर गुहार लगाई गई थी. इस मामले में सरपंच ने कुछ समय लिया है. वहीं सोमवार की सुबह 8:30 बजे बड़े भाई बाबुन्दन सिंह और उनकी पत्नी वंदना देवी, पुत्र उज्जवल सिंह और पुत्री डुगडुग कुमारी सभी अचानक घर में घुस गए. इसके साथ ही वे लोग लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे. इस घटना में सुभाष सिंह का सर फट गया और बुरी तरह से घायल हो गया.
पुलिस कार्रवाई में जुटी
इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले को लेकर दिए गए आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं घायल व्यक्ति का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में इलाज करवाया गया है.