कैमूर(भभुआ):जिले के सभी प्रखंडों में 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर भभुआ सिविल सर्जन अरुण कुमार तिवारी ने आयुष्मान रथको हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले के अलग-अलग गांव और अन्य जगहों पर जाकर लोगों को गोल्डन कार्डबनवाने के लिए जागरूक करेगा.
यह भी पढ़ें -सारण के युवक का आतंकी कनेक्शन, रिटायर शिक्षक के बेटे ने आतंकियों तक पहुंचाई 'MADE IN BIHAR' पिस्टल!
गोल्डन कार्ड बनाने का सुनहरा मौका
सिविल सर्जन ने बताया कि 17 फरवरी से 3 मार्च गोल्डन कार्डबनाने के लिए एक पखवाड़ा चलेगा. इस बीच जिन लोगों का जनगणना वर्ष 2011 में किया गया है और जो लोग इस योग्य हैं, उनका गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया कि प्रखंडों के अलावा जिले की अलग-अलग पंचायत में भी का कैंप लगाया जाएगा और लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा.