कैमूर: जिले के चांद थानाक्षेत्र (Chand police station) अंतर्गत जिगना के बधार में शुक्रवार को एक युवक का शव बरामद(Dead body recovered) होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में ले लिया गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त मृतक की पहचान चांद के ही निवासी राजवंश शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र बबलू शर्मा के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: निर्माणाधीन मकान से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
युवक की हत्या
वहीं, पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना के बाद मृतक की मां ने चांद थाने में आवेदन देकर जिगना निवासी एक परिवार के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक दंपत्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
"मृतक की मां के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें मृतक 35 वर्षीय बबलू शर्मा का प्रेम-प्रसंग जिगना गांव की विवाहिता के साथ पिछले 4 साल से चला आ रहा है ऐसी बातें भी बताई गई है. प्रथम दृष्टया बातें सत्य प्रतीत हो रही है. उस आधार पर विवाहिता और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है."-संजय कुमार, थानाध्यक्ष
प्रेम-प्रसंग में हुई है हत्या
स्थानीय लोगों मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बबलू शर्मा का प्रेम-प्रसंग जिगना निवासी एक विवाहिता के साथ बीते 4 सालों से चल रहा था. गुरुवार की रात बबलू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. जिसके बाद दूसरे दिन बधार में उसका शव पाया गया. इस मामले में मृतक की मां की ओर से गला दबाकर या जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
बबलू की पत्नी की हो चुकी है मौत
परिजनों ने बताया गया कि बबलू शर्मा की पत्नी की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. इसी बीच जिगना निवासी एक विवाहिता के साथ उनका प्रेम संबंध हो गया. इस बात की जानकारी किसी तरह विवाहिता के घरवालों को हो गई. इसी बीच गुरुवार की रात बबलू प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गया. जिसके बाद दूसरे दिन बधार से उसका शव बरामद हुआ है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि उक्त हत्या गला दबाकर की गई है या जहर देकर की गई है.