कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के डिहरा गांव के पास 19 फरवरी को बाइक सवार से मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के दो अभियुक्त अभिनंदन कुमार और सुनील नट को गिरफ्तार किया. इनके पास से लूटी गई तीन मोबाइल जप्त की गई. इस गिरोह में 5 सदस्य हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
कैमूर: मोबाइल लूट की घटना में शामिल 2 गिरफ्तार, SP दिलनवाज अहमद ने दी जानकारी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 19 फरवरी को कुदरा थाना क्षेत्र के डिहरा के रास्ते नेवरास जाने के दौरान बाइक सवार विजेंद्र कुमार को घेर कर तीन-चार की अपराधियों ने मारपीट की और मोबाइल लूट लिया था
19 फरवरी को दिया था घटना को अंजाम
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 19 फरवरी को कुदरा थाना क्षेत्र के डिहरा के रास्ते नेवरास जाने के दौरान बाइक सवार विजेंद्र कुमार को घेर कर तीन-चार की अपराधियों ने मारपीट की और मोबाइल लूट लिया था. इसका कांड कुदरा थाना में दर्ज किया गया था. वैज्ञानिक तरीके से जांच के दौरान लूटी गई मोबाइल के साथ अभियुक्त अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया.
एक गिरोह बनाकर की जाती है लूटपाट और छिनतई
पूछताछ के दौरान अभिनंदन ने बताया कि उसने मोबाइल सुनील नट से खरीदा है. सुनील नट एक गिरोह बनाकर लूटपाट और छिनतई करता है. लूटपाट के सामान को सुनील गिरोह के दूसरे सदस्यों को रखने के लिए देता था. इस गिरोह का मुख्य सरगना सुनील नट करहगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके इशारे पर सुनसान रास्ते में किसी भी राहगीर को अकेला देखकर गिरोह के लोग उसके पास का सामान और मोबाइल छीन लेते हैं, नहीं देने पर मारपीट भी करते हैं.